दीपावली: लखनऊ के बाजारों में पानी वाला दीपक बना आकर्षण का केन्द्र, खूब हो रही डिमांड, जानिए पटाखा बाजार की स्थिति
अमृत विचार लखनऊ। दीपावली के पर्व पर राजधानी लखनऊ का बजार सजे हुए हैं। लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी करने के निकल रहे हैं। इस बार घरो में सजावट के लिए लखनऊ के बाजारों में मौजूद पानी वाला दीपक बहुत आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सजावट के लिए रंग बिरंगी लाइटें और झालरों …
अमृत विचार लखनऊ। दीपावली के पर्व पर राजधानी लखनऊ का बजार सजे हुए हैं। लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी करने के निकल रहे हैं। इस बार घरो में सजावट के लिए लखनऊ के बाजारों में मौजूद पानी वाला दीपक बहुत आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सजावट के लिए रंग बिरंगी लाइटें और झालरों की दुकान सज चुकी है। लखनऊ की बाजारों में इस बार लोग चाइनीज की जगह देसी झालरों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

जिसमें इंडियन फ्लावर, गोल्डन दीपक, वॉटर दीपक लोगों की खास पसंद बन रहा है। इसके अलावा भगवान गणेश,हार्ट शेप, स्टार लाइट जैसी तमाम नई लाइट भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। अमृत विचार को दुकानदारों ने बताया कि इस साल बिक्री काफी अच्छी हो रही है और बाजार में खरीददारों की भीड़ भी लगी हुई है। उन्होने बताया कि बीते साल से दामों में भी ज्यादा बढ़ोतरी नही हुई है। इसके अलावा दुकानदारों ने बताया कि पानी वाले दिये लोगो को खूब पसंद आ रहे है इसकी दीपक की खास बात यह है कि इसमें न तो आपको तेल भरने की जरूरत है और न ही बाती लगाने की। इसमें बस आप थोड़ा सा पानी भर दें यह दीपक अपने आप जलने लगेगा। वही इस दीपक के एक डिब्बे की कीमत मात्र 130 रुपए है और एक डिब्बे में 6 दीपक उपलब्ध है।
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का सजा बाजार, खरीदने के लिए जुटे लोग
दिवाली का पर्व आ गया है और धनतेरस से दीपोत्सव तक की खरीददारी शुरु होते ही राजधानी लखनऊ के बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं। दिवाली के शुभ अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है जिसको लेकर बाजारों में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों का बाजार सज गया है। वहीं लोग बड़े उत्साह के साथ मूर्तियां खरीदने के लिए बाजार आ रहे है। बाजारों में मिट्टी की बने लक्ष्मी गणेश और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने लक्ष्मी गणेश को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा चाइनीज लक्ष्मी गणेश भी बाजार में उपलब्ध है।

डिजाइनदार मूर्तियों के अलावा डिजाइनर दीये, फूल की माला समेत अन्य सजावट की समान भी दुकानों में उपलब्ध है। वहीं अमृत विचार से बात करते हुए दुकानदारों ने बताया कि बिक्री इस बार अच्छी चल रही है। महंगाई की वजह से इस बार मूर्तियां 15 से 30 फीसदी ज्यादा महंगी बिक रही है। बाजारों में लक्ष्मी गणेश की 250 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक की मूर्तियां बिक रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोग ज्यादतर मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस वाली मूर्ति और कोलकाता से आई मूर्तियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

आतिशबाजी के लिए 20 जगहों पर सजी पटाखों की बाज़ार, लोगों ने शुरु की खरीददारी
लखनऊ। दिवाली के शुभ अवसर पर आतिशबाजी के लिए राजधानी लखनऊ में पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें लग गई है। पूरे शहर में 20 स्थानों पर करीब 500 अस्थाई दुकानें लगाई गई है। जिसमें मिनी स्टेडियम विकास नगर,सेक्टर ओ पार्क अलीगंज,बेहटा बाजार गुडंबा, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान महानगर, रामाधीन सिंह लॉन बाबूगंज, खुनखुन जी डिग्री कॉलेज चौक, डीएवी कॉलेज नाका, ऐशबाग,पक्का पुल बंधे के पास मदेयगंज, ,विनीत खंड पानी टंकी, गोमतीनगर रामलीला मैदान, हुसैनगंज और अन्य जगहों पर दुकानें लग चुकी है। बता दें कि पटाखा बिक्री के लिए आतिशबाजी विक्रेताओं को प्रशासन की ओर से 4 दिन का लाइसेंस जारी किया गया है। आतिशबाजी बाजार में पटाखों की खरीददारी लिए लोग काफी संख्या में आ रहे है।
अमृत विचार से बात करते हुए पटाखा विक्रेताओं ने बताया कि इस बार कारोबार काफी अच्छा चल रहा है। लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। विक्रेताओं ने बताया कि बीते साल से पटाखों के दाम में करीब 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार ज्यादातर लोग चटाई, अनार, चरखा, फुलझड़ी और कम आवाज वाले पटाखे खरीद रहे है
ये भी पढ़े:- लखनऊ: धनतेरस पर बाजार में रौनक, महंगाई के बावजूद जमकर खरीदारी कर रहे लोग
