आतिशबाजी में एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

अमृत विचार, बांदा। पटाखा छुटाते समय विस्फोट हो जाने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। बदौसा थाना क्षेत्र के नादनमऊ गांव निवासी …
अमृत विचार, बांदा। पटाखा छुटाते समय विस्फोट हो जाने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। बदौसा थाना क्षेत्र के नादनमऊ गांव निवासी रोहित (16) पुत्र चुन्नू रविवार की सुबह अपने चचेरे भाई हीरा (10) पुत्र इंद्रजीत, जितेंद्र (12) पुत्र राधेश्याम, राज (10) पुत्र लवलेश के साथ पटाखा छुड़ा रहा था।
अचानक विस्फोट हो जाने से सभी लोग झुलस गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: आतिशबाजी के लिए 20 जगहों पर सजी पटाखों की बाजार,लोगों ने शुरु की खरीददारी