बरेली: शीशगढ़ के गांव बल्ली में लंपी का कहर, एक दर्जन से ज्यादा गाय संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लंपी वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इस वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जानवरों की बाजार पर रोक लगा रखी है। अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- बरेली: भाई दूज पर्व को लेकर बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक रही भारी भीड़ शीशगढ़ थाना क्षेत्र के …

बरेली, अमृत विचार। लंपी वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इस वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जानवरों की बाजार पर रोक लगा रखी है। अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाई दूज पर्व को लेकर बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक रही भारी भीड़

शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि उनके गांव में लगभग एक महीने से एक दर्जन से ज्यादा गाय लंपी वायरस की बीमारी से ग्रसित है, जिनका निजी डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

गांव बल्ली में शिव मंदिर के महंत ने बताया कि उनकी गाय पिछले 15 दिन से रोग से ग्रसित हैं, जिसका उपचार चल रहा है और गांव के ही नत्थू लाल, रामपाल, नरेंद्र पाल,भोले मौर्य, पूरन मौर्य, नत्थू लाल गंगवार आदि लोगों की गाय लगभग 15 दिन से लंपी की चपेट में है।

गांव के लोगों को कहना है कि  यह रोग गांव में बहुत तेजी से पांव पसार रहा है जल्द ही प्रशासन को टीम भेजकर उपचार कराया जाए अन्यथा एक बड़ी अनहोनी हो सकती है।

आसपास के गांव ढकिया मलूकपुर, नगला,हसनपुर, गुलरिया, लखा सहित तमाम गांव में यह रोग काफी तेजी से फैल रहा है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट किया था। लेकिन गाँव में इतने जानवर बीमारी होने पर भी  प्रशासन ने अभी गांव की सुध नहीं ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेला देखकर घर जा रहे राजमिस्त्री को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार