संघर्ष : दो पक्षों में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। नाबदान का गंदा पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठियां चल गईं। इसमें मां-बेटे समेत छह लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सभी घायलों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट …

अमृत विचार, बांदा। नाबदान का गंदा पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठियां चल गईं। इसमें मां-बेटे समेत छह लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सभी घायलों को थाने ले जाया गया।

पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चिल्ला थाना के ग्राम अतरहट निवासी दिनेश (22) पुत्र शोभाराम के नाबदान का पानी पड़ोसी राहुल (21) पुत्र दीनदयाल के दरवाजे से गुजरता था। पानी फैलने के कारण चारो तरफ गंदगी और कीचड़ हो जाता था।

इस पर राहुल ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर रविवार की रात राहुल और दिनेश के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में लाठी और हंसिया चल गए। इसमें एक पक्ष के राहुल, उसकी मां भोली (50), भाभी मिथला (30) पत्नी सुनील और दूसरे पक्ष के दिनेश के अलावा उसकी मां बेलाकली (45), बहन लक्ष्मी (15) घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: दो पक्षों में मारपीट और पथराव, तीन हिरासत में

संबंधित समाचार