बरेली: घर बैठे ले सकेंगे दिशा बरेली एप पर सरकारी योजनाओं का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जानकारी के अभाव में अक्सर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। सरकार की तरफ से भले ही बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए बावजूद इसके योजनाओं की जानकारी उनके असल हकदारों तक पहुंचाने के लिए विभागों को जूझना पड़ता है। लोगों को यदि योजनाओं के बारे में पता चल …

बरेली, अमृत विचार। जानकारी के अभाव में अक्सर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। सरकार की तरफ से भले ही बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए बावजूद इसके योजनाओं की जानकारी उनके असल हकदारों तक पहुंचाने के लिए विभागों को जूझना पड़ता है। लोगों को यदि योजनाओं के बारे में पता चल भी जाए तो संबंधित विभागों में उसकी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए लोग भटकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

लोगों को यह तक पता नहीं होता कि संबंधित विभाग में किस अधिकारी से बात करनी है। इसलिए, जनपद में सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसके लिए सीडीओ बरेली जग प्रवेश ने इन सभी जानकारियों को डिजिटल प्रारूप में लाने का काम किया है।

ये है विभागों की सूची
22 विभागों में चलने वाली सरकारी योजनाओं को दिशा नए बरेली नाम के एप पर अपलोड किया गया है। सीडीओ ने कुछ दिनों पहले इस एप को लांच किया है, जो एक तरह से अलग-अलग विभागों की सरकारी योजनाओं का कॉम्बो पैक है जिसमें समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग, स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक, ग्राम्य विकास, जिला नगरीय, स्किल इंडिया, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, लघु सिंचाई, बाल विकास, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा, उद्योग, खादी, पशुपालन, दिव्यांगजन, यूपी नेडा, प्रमाणपत्र, खाद्य आदि विभागों में चलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

खास बात यह है कि संबंधित योजना के साथ उस विभाग के अधिकारी व पटल सहायक का नाम और नंबर भी मौजूद है। शुरुआत में संबंधित विभागों के अधिकारियों से इसके प्रचार प्रसार के लिए कहा गया है। सीडीओ ने निर्देश जारी किए हैं कि विभाग में आने वाले लोगों को दिशा नए बरेली की एप के बारे में जानकारी दें। अपने परिचितों को भी इसके बारे में बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एप की जानकारी पहुंच सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश

संबंधित समाचार