ZIM vs NED T20: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया, सुपर 12 में मिली पहली जीत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एडीलेड। नीदरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में बुधवार को यहां जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराया।  पॉल वैन मेकर्न (29/3) की अगुवाई में नीदरलैंड ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 24 गेंदों …

एडीलेड। नीदरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में बुधवार को यहां जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराया।  पॉल वैन मेकर्न (29/3) की अगुवाई में नीदरलैंड ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया।

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 24 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए जबकि शॉन विलियम्स ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। बता दें कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को मात दिया है। दूसरी ओर नीदरलैंड ने अभी तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पायी और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच बुधवार को यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

ये भी पढ़ें:- ZIM vs NED T20: नीदरलैंड के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे टीम, मिला 118 रनों का लक्ष्य

संबंधित समाचार