लखनऊ : पूर्व विधायक ने स्वीकारी 100 करोड़ की अघोषित आय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। आगरा के छावनी विधानसभा सीट से विधायक रहे व बड़े मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो की एचएमए कंपनी के 12 शहरों में 35 ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने चार दिन तक जांच की। चार दिन के चले इस जांच में टीम के सामने पूर्व विधायक ने 100 करोड़ रुपये …

अमृत विचार, लखनऊ। आगरा के छावनी विधानसभा सीट से विधायक रहे व बड़े मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो की एचएमए कंपनी के 12 शहरों में 35 ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने चार दिन तक जांच की। चार दिन के चले इस जांच में टीम के सामने पूर्व विधायक ने 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकारी है।

अघोषित आय पर टैक्स वसूलने की तैयारियां भी आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। भुट्टो बसपा प्रमुख मायावती के बेहद करीबियों में हैं। इनकी एचएमए ग्रुप 40 देशों में मीट निर्यात करने का काम करता है।

बता दें कि बीते 5 नवंबर से आयकल विभाग की टीम ने भुट्टो के सभी ठिकानों पर सर्च अभियान चला रही थी। लगातार चली कार्रवाई मंगलवार देर रात को समाप्त हुई। इस दौरान टीम को कई वित्तीय अनियमितताएं भी मिली हैं। भुट्टो की एचएमए ग्रुप का सालाना टर्नओवर करीब दो हजार करोड़ रुपए का है।

जांच में सामने आया था कि इतना टर्नओवर होने के बाद भी ग्रुप का मुनाफा कम कैसे था। इसे लेकर टीम ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिया है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, जांच में सामने आया कि कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारियों के खाते खुलवाए गए थे। इन खातों से भैंस सप्लाई के नाम पर करोड़ों का भुगतान होता था। इन खातों में जो भी धनराशि भेजी गई है, उसे बैंक से नगदी के रूप में निकाली गई।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : कानपुर विधायक इरफान सोलंकी ने सपा प्रमुख से लखनऊ में की मुलाकात

 

संबंधित समाचार