रामपुर: अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आयकर अधिकारी की गवाही पूरी
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था मुकदमा
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में सोमवार को आयकर अधिकारी विजय कुमार कोर्ट पहुंचे। जिनसे कोर्ट में उनकी गवाही पूरी हो गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी।
विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मुकदमा 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने थाना गंज में दर्ज कराया था। इस मुकदमे में आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं। तीनों जमानत पर चल रहे हैं। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
शनिवार को आयकर अधिकारी विजय कुमार जिरह के लिए पहुंचे। जहां उनकी पूरी नहीं हो सकी। इस मामले में सोमवार को आयकर अधिकारीकोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 17 नवंबर को सुनवाई होगी। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में आयकर अधिकारी विजय कुमार की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 17 नवंबर को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें: - रामपुर: पूर्व विधायक यूसुफ अली आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले से बरी
