बरेली: सतर्कता ही डेंगू से बचाव, हर वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहे- नगर आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिविल लाइंस बाजार में व्यापारियों के साथ हुई बैठक, ग्राहकों को जागरूक करने को कहा

डेंगू से बचाव के लिए मेयर और नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक करने के बाद राहगीरों और दुकानदारों को पंफलेट देकर डेंगू से

बरेली, अमृत विचार डेंगू से बचाव के लिए मेयर और नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक करने के बाद राहगीरों और दुकानदारों को पंफलेट देकर डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया। मेयर डा. उमेश गौतम ने कहा कि डेंगू से जागरूक होकर बचा जा सकता है। यह साफ पानी में पनपने वाला मच्छर है, यह काटने के बाद ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना डॉक्टर के महिला का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पताल किए सील

नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि हर वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। पूरी बाह के कपड़े पहने और पुराने टायर व कूलर में पानी एकत्र न होने दें। कहीं भी पानी एकत्र हो तो उसमें थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालकर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है।

3415d9fa-020d-40dd-8f20-3735abd8ab47

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार ने कहा कि डेंगू का मच्छर घरों में ही होता है। इसे टाइगर मच्छर भी कहते हैं। यह अन्य मच्छरों से अलग कुछ मोटा होता है। किसी भी क्षेत्र में डेंगू का मरीज मिलता है तो आसपास के 60 मीटर क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग कराई जाती है। पूरी बाह के कपड़े पहने और मच्छरदानी लगाकर सोए।

यह हैं डेंगू के लक्षण
डा. अशोक कुमार ने बताया कि शरीर के किसी अंग से खून आना। शरीर में चकत्ते पड़ना डेंगू के लक्षण हैं लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। मरीज को खाना देते रहे और तरल पदार्थ ज्यादा देना चाहिए और चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

250ce63c-e943-4fcd-aa30-3960088df88d

व्यापारियों व राहगीरों को बांटे पंफलेट
व्यापारियों के साथ बैठक के बाद मेयर डा. उमेश गौतम और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बाजार में आए राहगीरों, आटो चालकों के साथ साथ दुकानों में जाकर दुकानदारों को भी पंफलेट देकर ग्राहकों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना, व्यापारी देवेन्द्र खंडेलवाल सहित तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीलिंग की जमीन बेचने के मामले में दो भू-माफिया समेत तीन गिरफ्तार, अन्य बिल्डर फरार

संबंधित समाचार