बरेली: बिना डॉक्टर के महिला का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पताल किए सील

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तुलसी नर्सिंग होम पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया सीएमओ का घेराव

जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है। मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को सीएमओ ने शेरगढ़ क्षेत्र

बरेली/शेरगढ़, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है। मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को सीएमओ ने शेरगढ़ क्षेत्र में क्लीनिक और अस्पतालों में छापेमारी की तो इसकी पोल खुल गई। तमाम अनियमितताएं मिलीं। इसपर तीन अस्पतालों की सील कर एक अन्य नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। एक नर्सिंग होम में बिना डॉक्टर के मरीज का इलाज किया जा रहा था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले शेरगढ़ के मां अस्पताल पहुंची। यहां जिन डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के नाम से अस्पताल का पंजीकरण था, वे मौजूद नहीं मिले। वहीं बॉयो मेडिकल वेस्ट का रख रखाव भी ठीक नहीं मिला। इसके बाद टीम समाज सेवा हॉस्पिटल पहुंची। इसका पंजीकरण पूर्व में ही समाप्त हो गया था। वहीं अन्य मानक भी अपूर्ण मिले। जीवन ज्योति अस्पताल में टीम के पहुंचते ही अस्पताल बंद कर दिया गया। जानकारी करने पर पता चला कि कोई भी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं है।

इन तीनों अस्पतालों को टीम ने तत्काल सील कर दिया। अंत में टीम तुलसी नर्सिंग होम पहुंची। यहां सुखड़िया गांव निवासी रामकली मरीज भर्ती मिली, लेकिन उनकी देखरेख के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। वहीं जिन डॉक्टरों के नाम नर्सिंग होम का पंजीकरण कराया गया। वह डॉक्टर यहां मौजूद नहीं थे।

यहां अस्पताल की संचालिका से टीम से तीखी नोकझोंक हुई। टीम जब नर्सिंग होम सील करने के लिए आगे बढ़ी तो दरवाजे पर पहले से ही पुराना ताला लटका था, वहीं अस्पताल से बाहर निकलने पर लोगों ने सीएमओ का घेराव किया। टीम ने इस नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त कर दिया है।

तीन अस्पतालों में मानक अपूर्ण मिले हैं। तीनों अस्पतालों को सील कर दिया है। वहीं एक नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त किया गया है। यहां सील करने पर लोगों ने आपत्ति करना शुरू कर दिया लेकिन नर्सिंग होम पर बुधवार को टीम भेजकर सील करवा जाएगा- डा. बलवीर सिंह, सीएमओ।

संबंधित समाचार