बरेली: कमिश्नर को ज्ञापन सौंप महिला मेटों ने रखी अपनी ये मांगें  

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

महिला ग्राम समिति की मंडलाध्यक्ष गरिमा चौधरी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत में जो भी महिला मेटों की नियुक्ति हुई है वहां पर अब नई नियुक्ति न की जाए और 20 श्रमिकों का लगा प्रतिबंध हटाया जाए।

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की महिला मेटों ने मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, यूपी की समस्त महिला मेटों का चयन मरनेगा योजना के तहत किया गया था। उन्हें मनरेगा के तहत 80 दिन काम देने का दावा किया गया था। अब महिला मेटों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि समस्त महिला मेटों को नियमित रूप से मासिक मानदेय दिया जाए इसके साथ ही ब्लॉक कर्मी घोषित कर उन्हें नियुक्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। 

इस दौरान महिला ग्राम समिति की मंडलाध्यक्ष गरिमा चौधरी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत में जो भी महिला मेटों की नियुक्ति हुई है वहां पर अब नई नियुक्ति न की जाए और 20 श्रमिकों का लगा प्रतिबंध हटाया जाए। इसके अलावा महिला मेट के हस्ताक्षर के बिना मस्टर रोल पास न किया जाए।

समस्त महिला मेटों को ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का सम्पूर्ण अधिकार देकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। मेटों को अभी तक उन्हें मनरेगा के तहत कार्य नहीं मिला है, जबकि 80 दिन काम देने को कहा गया था।

ये भी पढ़ें:  बरेली: हेवी मेटल्स से लीलौर झील में कम हुई प्रवासी पक्षियों की संख्या, जानें वजह

संबंधित समाचार