मंडलम-मकरविलक्कू वार्षिक उत्सव के लिए खुला सबरीमाला मंदिर 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पहाड़ी मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) को निवर्तमान प्रमुख पुजारी एन परमेश्वरन नंबूदरी द्वारा प्रमुख पुजारी महेश मोहनारू की उपस्थिति में बुधवार शाम पांच बजे खोला गया था। कल शाम हालांकि श्रीकोविल में कोई अनुष्ठान नहीं किया गया। 

सबरीमाला। केरल में भगवान अयप्पा मंदिर को गुरुवार से शुरु दो महीने तक चलने वाले मंडलम-मकरविलक्कू वार्षिक उत्सव के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के अनुष्ठानों की शुरुआत अष्ट द्रव्य महा गणपति हवन करने के साथ हुई। अष्टाभिषेकम के बाद नेय्याभिषेकम शुरू हुआ। 

ये भी पढ़ें:-Video: कमलनाथ ने काटा 'मंदिर के आकार का केक', CM शिवराज बोले- यह हिंदू धर्म का अपमान है

पहाड़ी मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) को निवर्तमान प्रमुख पुजारी एन परमेश्वरन नंबूदरी द्वारा प्रमुख पुजारी महेश मोहनारू की उपस्थिति में बुधवार शाम पांच बजे खोला गया था। कल शाम हालांकि श्रीकोविल में कोई अनुष्ठान नहीं किया गया। 

तांत्री राजीवरु कंदरारू ने थिरुमुट्टम में पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया। प्रमुख पुजारी गुरुवार को मलयालम महीने के पहले दिन एक साल के कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे। वार्षिक मडाला पूजा 27 दिसंबर को और मकरविलक्कू 14 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-शिक्षा मंत्री ने 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर की हाई लेवल बैठक

संबंधित समाचार