बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज को बनाया गया प्रोग्राम स्टडी सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती वंदना द्वारा की गई।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मिनी ऑडिटोरियम में गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मिनी ऑडिटोरियम में गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लखनऊ द्वारा प्रोग्राम स्टडी सेंटर चयनित किया गया है। जिसमें सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज का प्रशिक्षण संचालित किया जाना है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक को नशा देकर जमीन और मकान कराया अपने नाम, रिपोर्ट दर्ज 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती वंदना द्वारा की गई इसके बाद रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रियंका ए मसीह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिविजनल प्रोजेक्ट मैनेजर शाहिद हुसैन और विशिष्ट अतिथि रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह रहे। 

कार्यक्रम में जीएनएमटीसी पूनम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को गांव तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ का अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेयर महिला सीट की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस में चार महिलाओं ने किए आवेदन

संबंधित समाचार