बरेली: रोजगार मेला में 30 ITI प्रशिक्षित युवाओं का किया गया चयन, करेंगे नौकरी
80 युवाओं ने रोजगार के लिए किया आवेदन
सेवायोजन विभाग की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। 10 से 2 बजे तक आयोजित मेला में करीब 80 युवाओं ने
बरेली, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। 10 से 2 बजे तक आयोजित मेला में करीब 80 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया। मेले में सिर्फ एक कंपनी आईएसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने स्टॉल लगाकर 30 आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं का चयन किया। कंपनी की ओर से लिखित परीक्षा के साथ युवाओं का साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत चयन किया गया।
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की खूब करें शिकायतें, बरेली में बना पुलिस थाना एंटी करप्शन
सेवायोजन विभाग के अनुदेशक बृजेश पाठक ने बताया कि कंपनी में उत्पादन और यांत्रिकी विभाग सहित कई अन्य विभागों के लिए भी प्रशिक्षितों का चयन किया जाना था लेकिन अधिक संख्या में प्रशिक्षित युवा नहीं पहुंचे थे। इसलिए अन्य विभागों के लिए चयन नहीं हो सका। बताया कि विभाग की ओर से प्रयास है की हर माह रोजगार मेले का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए।
...चयन नहीं होने पर दिखी मायूसी
रोजगार मेले में जनपद के कोने-कोने से युवा भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन चयन नहीं होने पर वह मायूस हो गए। 2 बजे के बाद मेला संपन्न होने के बाद भी करीब 10 युवा अगले मेले की जानकारी लेते दिखे। उन्होंने बताया की दस्तावेज और कंपनी की अर्हता के जानकारी नहीं थी और आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। अगली बार मेले में फिर से भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: आठ साल में चार लाख बने शौचालय, 28 हजार आवेदन पोर्टल पर लंबित
