बरेली: दो बाइक की भिड़त, दो की मौत, दो घायल
सूचना पर कोतवाली ओपी गौतम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चंद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों के लिए बरेली रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचते ही गजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
बरेली, अमृत विचार। आमने-सामने बाइकों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट, बहन को लेने आए भाई को भी पीटा
हादसा थाना आंवला क्षेत्र के अन्तर्गत रामनगर आंवला रोड के चंपत पुर के पास शुक्रवार की रात को हुआ। जहां आमने- सामने बाइक की टक्कर में लिलौरा का बुजुर्ग निवासी गजेंद्र नगरिया सतन निवासी विपिन कुलदीप और सिरौली के गांव बारी खेड़ा के चंद्रप्रकाश घायल हो गए।
सूचना पर कोतवाली ओपी गौतम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चंद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों के लिए बरेली रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचते ही गजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: सांसद संतोष गंगवार ने परखा कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
