लखनऊ : सईद नकवी की किताब 'कहां गए मुसलमान' ने उठाए कई सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ बायोस्कोप ने मॉल एवेन्यू स्थित एक होटल में वरिष्ठ पत्रकार सईद नकवी की नई किताब 'कहां गए मुसलमान' का विमोचन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर सईद नकवी और शरत प्रधान के बीच पुस्तक के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

देश के वरिष्ठतम पत्रकारों में से एक सईद नकवी मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी पुस्तक के विमोचन के लिए लखनऊ को चुना। यह उनकी चौथी किताब है। इस किताब में उन्होंने एक ऐसे समय का जिक्र किया है, जिसमें देश के सारे मुसलमान अचानक से गायब हो जाते हैं।

 अचानक से हुई इस घटना से देश में हलचल मचती है और यह सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या देश में धर्म के नाम पर होने वाली समस्याओं का खात्मा होगा या फिर हमारा सामना कुछ ऐसी दिक्कतों से होगा, जिनके बारे में कभी सोचा ही नहीं गया। अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में प्रकाशित की गई इस किताब के बारे में सईद नकवी से तमाम सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने जवाब दिया।

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार