अयोध्या के मंदिर देखने पहुंचे तमिल अतिथि, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
अमृत विचार, अयोध्या। काशी-तमिल संगमम के अतिथियों ने मंगलवार की सुबह रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी यात्रा का श्रीगणेश किया। दर्शन पूजन के बाद मंदिर निर्माण की गतिविधियों को भी देखा। इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंच बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। कनकभवन में दर्शन और राम की पैड़ी का अवलोकन करने के बाद सभी तमिल मेहमान दक्षिण भारतीय शैली पर बने रामलला देवस्थानम मंदिर पहुंचे, जहां उन पर पुष्पवर्षा हुई। खुद का भव्य स्वागत होता देख अतिथि अभिभूत दिखे।
.jpg)
रामलला का दर्शन करने के लिए 199 अतिथि मंदिर परिसर पहुंचे थे, जिसमें युवावर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम रामलला का दर्शन-पूजन बहुत ही भक्ति भाव से किया। इसके बाद पुजारियों से प्रसाद ग्रहण किया। जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए निमार्णाधीन मंदिर का अवलोकन किया। वहां पर ट्रस्ट प्रतिनिधियों डॉ. अनिल मिश्र व गोपालजी ने सभी का स्वागत किया।
इस दौरान ट्रस्ट, टाटा व एलएनटी के अभियंता भी उपस्थित रहे। तमिल भाषा-भाषी श्रद्धालुओं को तमिल भाषा में ही निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ यात्री सुविधाओं और मंदिर के भव्यता के विषय में चित्रों के साथ विवरण प्रस्तुत किया। रामलला देवस्थानम से बाहर निकले अतिथियों ने खुद को धन्य बताया। एक मुस्लिम छात्र ने कहा कि आज अनुभूति हुई कि ईश्वर एक है और सभी एक ही ईश्वर की संतान हैं।
