शाहजहांपुर को मिली सौगात, मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयास से बनेंगे तीन नए पुल
निर्माण के लिए 4217.34 लाख बजट अनुमोदित
शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से जनपद में तीन नए पुलों की सौगात मिलने जा रही है। पुलों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने बजट का अनुमोदन दे दिया है। जल्द ही तीनों पुलों का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिससे काफी लोगों को राहत मिलेगी। पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री 4217.34 लाख रुपये की लागत से दीर्घ पुलों के निर्माण के लिए अनुमोदन दिया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्वास्थ्य मेला में पर्चा लेकर भटके मरीज, लापरवाही सामने आने पर सफाई देते रहे अफसर
लोक निर्माण मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया कि जनपद की जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के जलालाबाद-शमशाबाद मार्ग पर ढाई गांव के निकट सोती नदी पर 94.88 मीटर लंबा पुल निर्माण कराया जाएगा, जिसकी लागत 1124.73 लाख रुपये आएगी।
वहीं नगर विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज से अटसलिया मार्ग पर खन्नौत नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग पर 106.88 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया जाएगा, जो जिसकी लागत 1080.77 लाख रुपये है। इसी प्रकार ददरौल विधानसभा क्षेत्र में ग्राम धन्यौरा में गर्रा नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी लंबाई 181.5 मीटर है, जिसकी लागत 2011.84 लाख आएगी।
बताया कि बताया कि लंबे समय से जनपद भ्रमण के दौरान जनता द्वारा उनसे आवागमन को सुगम बनाए जाने के लिए सभी पुलों के निर्माण कराए जाने के लिए मांग की जा रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री ने सभी पुलों को स्वीकृत कराया है। जल्द ही पुलों की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से तीनों पुलों का निर्माण कराया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा। पुलों का निर्माण शुरू होने से जनता को आवागमन में सुविधा होगी और वहीं सभी जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बुखार से युवक की मौत, महिला की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि
