मराठी में भी होगी MBBS की पढ़ाई,  पुस्तकें छापने के लिए समिति गठित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पुस्तकें मराठी भाषा में प्रकाशित करने की रूपरेखा बनाने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल में हिंदी में एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) पाठ्यक्रम के लिए पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा को अगले शैक्षणिक सत्र तक मिलेगा अपना पहला डेंटल कॉलेज

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में गठित सात सदस्यीय समिति का नेतृत्व चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के संयुक्त निदेशक अजय चंदनवाले करेंगे। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मध्य प्रदेश में अधिकारियों से बातचीत की जिन्होंने हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पुस्तकें छापी हैं। अगला कदम महाराष्ट्र में समिति के सदस्यों की पहली बैठक कराना और मराठी में पुस्तकों के प्रकाशन के लिए रूपरेखा पर चर्चा करना है। 

ये भी पढ़ें - SC ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए, कहा- कर दी बहुत जल्दबाजी! 

संबंधित समाचार