बहराइच: लखनऊ में दिव्यांग खिलाड़ियों ने हासिल किए 19 मेडल
जिले के विशेष बच्चे खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल
अमृत विचार, बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय स्पेशल गेम का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के मानसिक मंदित बच्चे शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में कुल 19 मेडल मिले।
लखनऊ के साहस स्पोर्ट्स की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्पेशल गेम का आयोजन हुआ। लखनऊ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बहराइच, आगरा तथा कानपुर के मानसिक मंदित बच्चों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिले से बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के 14 बच्चे बहराइच से लखनऊ पहुंचे। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर बलमीत कौर ने बताया कि दिव्यांग बच्चों ने 19 मेडल प्राप्त किए। इसमें तीन गोल्ड ,9 सिल्वर व 7कास्य पदक प्राप्त किए।
50 मीटर दौड़ में आयुषी मिश्रा गोल्ड ,अर्चना चौहान सिल्वर 100 मीटर दौड़ में जुनेद अजीज सिल्वर, गुरमिंदर सिंह सिल्वर राज पांडे कास्य , मोहम्मद दानिश कास्य ,आयुष जयसवाल कास्य 50 मीटर वाक में जामिन रजा कास्य सॉफ्ट बॉल थो् में अमन यादव गोल्ड, आयुषी मिश्रा गोल्ड ,हीना सिल्वर, मोहम्मद दानिश सिल्वर, गुरमिंदरसिंह सिल्वर, खुशी सिल्वर ,अर्चना चौहान कांस्य, जुनेद अजीज ने कांस्य पदक हासिल किया।
शॉट पुट में रितेश शुक्ला सिल्वर, प्रांशु गुप्ता सिल्वर ,अमिताशा सिन्हा कास्य, हीना ,अमन यादव, राज पांडे तथा जामिन रजा को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। प्रबंधक डॉ बलमीत कौर के साथ विद्यालय स्टाफ सोनी, गीता श्रीवास्तव, कार्यक्रम की आयोजिका डॉ सुधा बाजपेई तथा मुख्य कार्यकारी मोहम्मद एजाज शामिल रहे।
