लखनऊ गोल्फ क्लब का विवाद: मुकुल सिंघल बने रहेंगे अध्यक्ष व संदीप दास सचिव, लेकिन नहीं ले सकेंगे ये बड़े निर्णय

लखनऊ गोल्फ क्लब का विवाद: मुकुल सिंघल बने रहेंगे अध्यक्ष व संदीप दास सचिव, लेकिन नहीं ले सकेंगे ये बड़े निर्णय

लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद मामले में निर्धारित प्राधिकारी को छह सप्ताह में निर्णय लेने का आदेश दिया है। इसके साथ ही न्यायालय ने विवाद का निस्तारण होने तक मुकुल सिंघल को गोल्फ क्लब के मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष तथा संदीप दास को सचिव के तौर पर कार्य करते रहने का निर्देश दिया है।

हालांकि न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि मैनेजमेंट कमेटी दिन प्रतिदिन का कार्य करेगी लेकिन बड़े नीतिगत व वित्तीय निर्णय नहीं लेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी की एकल पीठ ने लखनऊ गोल्फ क्लब की ओर से सचिव संदीप दास द्वारा दाखिल याचिका पर पारित किया।

न्यायालय ने जिलाधिकारी, लखनऊ को भी आदेश दिया है कि गोल्फ क्लब कमेटी के विवाद के निपटारे के लिए लखनऊ में तैनात किसी उप-जिलाधिकारी की नियुक्ति बतौर निर्धारित प्राधिकारी की जाए। न्यायालय ने आगे कहा कि उक्त निर्धारित प्राधिकारी छह सप्ताह में विवाद पर निर्णय ले। यह भी निर्देश दिया गया है कि दोनों पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के पश्चात ही निस्तारण किया जाए।