Richa Chadha Controversy : 'वो हैं तो हम हैं', सेना का अपमान करने पर ऋचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढाने माफी मांगते हुए कहा कि मेरे शब्दों...से कोई आहत है...तो माफी मांगती हूं

मुंबई। ऋचा चड्ढा गलवान को लेकर दिए अपने बयान को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर विरोध का सामना कर रही हैं। अब इंडस्ट्री से भी उन्हें लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है। हालांकि मामला बिगड़ता देख ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। लेकिन ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर हंगमा बढ़ता जा रहा है और अब अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है।
 
अक्षय ने ऋचा के ट्वीट का दिया जवाब
अक्षय कुमार ने लिखा, 'यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो हैं तो आज हम हैं।'

ऋचा चड्ढा ने मांगी सार्वजनिक माफी
सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद अभिनेत्री ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढाने माफी मांगते हुए कहा कि मेरे शब्दों...से कोई आहत है...तो माफी मांगती हूं। मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था। मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया। उन्होंने कहा कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है। अगर सेना में कोई शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है। ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के ट्वीट पर ऋचा ने क्या लिखा?
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा था, 'अगर सरकार आदेश देती है तो हम PoK को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा करेंगे। इससे पहले कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करे। उनके इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिख दिया था कि गलवान...हाय कह रहा है।। ऋचा का यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने जमकर इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया।

ये भी पढ़ें :  गलवान पर Richa Chadha के किस ट्वीट पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफी, ट्वीट किया डिलीट

 

संबंधित समाचार