अपने पार्टनर की वफादारी का लगाएं पता, ऐसे करें लॉयल्टी टेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कपल के बीच रिलेशनशिप में कब कौन किसे चीट कर रहा है ये पता लगाना मुश्किल होता है। आज के दौर में रिलेशनशिप अगर छह महीने भी टिक जाए तो यह बहुत बड़ी बात होती है और रिलेशनशिप के टूटने की वजह होती है किसी एक पार्टनर का चीट करना। हालांकि ये जानना कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना वफादार है बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आज के दौर में एक इंसान दूसरे इंसान से कब बोर हो जाए पता ही नहीं चलता।

ये भी पढे़ं- अगर आपको दिखना है जवां और खूबसूरत तो डाइट में शामिल करें ये छह चीजें

अगर आपका भी रिश्ता थोड़ा कड़वाहट के दौर से गुजर रहा है और आपको लग रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आप पर चीट कर रहा है तो आप उसकी हरकतों को देखकर उसकी वफादारी का पता लगा सकते हैं। चलिए हम आज आपको बताते हैं कैसे आप अपने पार्टनर की वफादारी का पता लगा सकते हैं।  

अपने पार्टनर की राय न लेना 
जब कपल्स रिलेशनशिप में रहते हैं तो वे डिसीजन भी म्युचली लेते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर अब फैसले अकेले लेने लग गया है तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है। यह संकेत है कि आपकी राय आपके पार्टनर के लिए मायने नहीं रखती। 
 
आपकी बातों को अहमियत न देना
अगर आपका पार्टनर आपके लिए लॉयल रहता है तो उसके लिए आपका औपिनियन मैटर करता है। लेकिन जब आपका पार्टनर आपकी बातों को अहमियत न दे या आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग कम हो रही हो तो समझ जाइए आपका रिश्ता खतरे में हैं।  
 
मिलने से कतराना
रिलेशनशिप बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात को मना करने लग जाए और आपके साथ कहीं जाने या मिलने पर कतराने लगे तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है। 
 
कमिटमेंट से घबराना
रिश्ते में कमिटमेंट बहुत जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर कमिटमेंट से घबरा रहा है तो ये समझ जाने का टाइम है कि आगे जाकर आपको धोखा मिल सकता है। इसलिए ऐसे लोगों से पहले ही आप सतर्क हो जाएं तो आपके लिए बेहतर होगा। 
 
आपको प्रायोरिटी देना बंद कर देना
अगर पार्टनर रिलेशनशिप के एक समय बाद अगर आपको प्रायोरिटी देना बंद कर दें तो ये संकेत ठीक नहीं है। अगर वो आपसे झूठ बोलकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, या कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं और आपसे छिपा रहे हैं तो मान लीजिये कुछ गड़बड़ है।  

ये भी पढे़ं- कम खर्च में घर में बनाएं बाजार जैसा बॉडी लोशन, जानें तरीका

संबंधित समाचार