CM स्टालिन ने छात्रों के लिए ‘वनविल मंद्रम’ किया लॉन्च, 100 मोबाइल प्रयोगशालाओं को दिखाई हरी झंडी
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को वैज्ञानिक सोच, विज्ञान और गणित में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग व गणित (एसटीईएम) शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘वनविल मंद्रम’ लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें- विस चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे, हारेंगे कई दिग्गजः जयराम ठाकुर
सीएम स्टालिन ने त्रिची के पप्पाकुरिची में गवर्नमेंट एडीआई द्रविड़ वेलफेयर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह योजना आज से राज्य भर के सभी सरकारी विद्यालयों में शुरू की गई।
स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि शिक्षाविदों द्वारा 710 एसटीईएम विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित के प्रति रुझान पैदा करने के साथ समझा पाने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके भीतर ज्ञान की खोज करने में मदद करेगा।
उन्होंने बताया कि 13,210 सरकारी विद्यालयों के कुल 25 लाख विद्यार्थी इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे। जिसके लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि सभी 13,210 सरकारी मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के लिए एसटीईएम क्लब बनाएंगे।
इस पहल में लगभग 12 हजार शिक्षकों ने रुचि दिखाई है और वे विद्यार्थियो के मन से कठिन विषयों का डर दूर करेंगे तथा साथ ही वे विषयों को विद्यार्थियों के लिए सरल प्रयोगों के साथ एवं अधिक रोचकपूर्ण बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने एक सौ मोबाइल प्रयोगशालाओं को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियोंऔर शिक्षकों के साथ बातचीत भी की।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति करेंगी सिरसा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, 1090 करोड़ की लागत से होगा तैयार
