मेरठ: भाकियू 30 नवंबर से फ्रेट कॉरिडोर के बिजली घर का निर्माण कार्य रोककर देगा धरना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मांगे पूरी न होने पर फ्रेट कॉरिडोर के बनाए जा रहे बिजली घर का निर्माण कार्य रोककर धरना ‌देने की बात कहीं है। आरोप है कि पूर्व में प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई। भारतीय किसान यूनियन के ‌पूर्व जिला सचिव प्रशांत सकौती ने बताया कि पूर्व में उन्होंने सकौती स्टेशन पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया था। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: शादी समारोह में शामिल होने आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

उस दौरान एसडीएम सरधना समेत रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनका ज्ञापन लेकर जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। परंतु, मांगे पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 39 नंबर गेट पर अंडर पास के बराबर में रास्ता बनाने, हितकारी इंटर कॉलेज का खेल मैदान सपाट कराने, सकौती गांव को जाने वाले अंडर पास में लाइट लगाने व सकौती बाजार में अंडर पास के कार्य में तेजी लाने को लेकर मांग की थी। परंतु, एक भी मांग पूरी नहीं हो सकी।

जिसको लेकर बुधवार से धरना शुरू किया जायेगा। इसको लेकर मंगलवार को उन्होंने विभिन्न गांवों में जाकर किसानों व ग्रामीणों से संपर्क किया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंंचकर धरने को सफल बनाने की मांग की।

ये भी पढ़ें- मेरठ: आजीवन कारावास का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार, पैरोल पर छूटने के बाद हो गया था फरार

 

संबंधित समाचार