बरेली: परास्नातक में प्रवेश का आज अंतिम मौका, 606 रिक्त सीटों पर होने हैं एडमिशन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरिट में शामिल छात्रों को फोन कर बुलाया जाएगा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को परास्नातक में छात्रों के प्रवेश 30 नवंबर तक लेना सुनिश्चित किया है। बरेली कॉलेज में मेरिट जारी कर 29 नवंबर रात तक छात्रों के प्रवेश लिए गए। मंगलवार शाम 7 बजे तक एमए, एमएससी व एमकॉम की 1934 सीटों में से 1328 पर प्रवेश हो चुके थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रामनगर-काशीपुर-कटघर रेलखंड पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, होगी डीजल की बचत

रिक्त 606 सीटों पर प्रवेश होने शेष हैं। मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि जो छात्र मेरिट में शामिल रहे हैं, उन्हें बुधवार को सुबह फोन करके संपर्क किया जाएगा और उनसे तुरंत शुल्क जमा कर प्रवेश लेने के लिए भी कहा जाएगा। इसके बाद सीट लॉक कर दी जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एमए, एमएससी व एमकॉम के अलावा एलएलबी व अन्य पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश हो रहे हैं। इसमें 47880 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें मंगलवार शाम तक 28495 के प्रवेश हो चुके थे। अभी कई छात्रों का रिकार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पति की हत्या प्रेमी से कराने की आरोपी महिला समेत तीन को उम्रकैद

संबंधित समाचार