अमेठी: डिवाइडर से टकराई कार,एक की मौत, दो घायल
अमृत विचार,शुकुल बाजार/ अमेठी। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे आजमगढ़ से लखनऊ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। उसकी पुत्री व कार चला रहा पुत्र भी घायल हो गए। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पुत्री की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
दुर्घटना बुधवार सुबह की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 63 के पास की है। आजमगढ़ जिले के बघौरा थाना निजामाबाद निवासी राजनाथ 65 वर्ष अपने पुत्र प्रिंस 23 वर्ष व पुत्री संध्या 28 वर्ष के साथ लखनऊ स्थित पीजीआई दवा के लिए जा रहे थे। वह आशीषपुर स्थित किमी 63 पर पहुंचे थे कि कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
ये भी पढ़ें -सीएम योगी ने किया एसडीएमए सम्मलेन का उद्घाटन, बोले- सिलेबस का हिस्सा बने आपदा प्रबंधन
कार में बैठे राजनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पुत्री संध्या व कार चला रहे प्रिंस को भी चोटें आईं है। एम्बुलेंस ने उक्त दोनों को लेकर सीएचसी पर भर्ती कराया है। चिकित्सक ने संध्या का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देख ट्रामा स्वंत्र लखनऊ रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पीएम के लिए भेज दिया है।
