लखनऊ: सड़क धंसने के मामले में मंडलायुक्त ने बनाई जांच कमेटी, दिए ये सख्त निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के विकास नगर में अचानक 25 फीट सड़क धंस जाने के मामले में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जांच कमेटी गठित कर दी है। मंडलायुक्त ने कहा जो भी दोषी इंजीनियर है बख्शे नहीं जाएंगे। कमिश्नर ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जांच कमेटी में 3 सदस्यों को शामिल किया गया है। यह कमेटी जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली और सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी। कमिश्नर ने कहा जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषी अफसर और कर्मचारियों की सूची दी जाए।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: भाजपा में शामिल होंगे धरम सिंह सैनी, लग रहे ये कयास
इस मामले में अपर आयुक्त न्यायिक, मुख्य अभियंता जलकल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जांच करेंगे। बता दे अभी 2 दिन पहले शहर के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले विकास नगर के लोहिया नगर वार्ड की एक सड़क धंस गई थी, अचानक 25 फुट सड़क धंस जाने के कारण जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के चौतरफा बैरिकेटिंक कर दी गई थी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर रोशन जैकब ने जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में शासन ने भी रिपोर्ट तलब की है।
