लखनऊ: एक बार फिर BJP में शामिल होंगे धर्म सिंह सैनी, लग रहे ये कयास
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। इसको लेकर मीडिया में उनका बयान आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज खतौली में होने वाली चुनावी सभा में सीएम योगी आदित्यानाथ के समक्ष फिर से घर वापसी कर सकते हैं।
बताते चलें कि चार बार नकुड़ विधानसभा से सैनी विधायक रह चुके हैं और 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी का दमन थाम लिया था। सपा से उन्होंने नकुड़ विधानसभा का चुनाव लड़ा, मगर बहुत कम अंतर से भाजपा के मुकेश चौधरी से हार गए थे।
ये भी पढ़ें -अमेठी: डिवाइडर से टकराई कार,एक की मौत, दो घायल
