बरेली: डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती के पेट में शिशु का घुटा दम, नोटिस जारी

डॉक्टर पर समय पर मरीज को न देखने का आरोप, 16 नवंबर को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी गर्भवती

बरेली: डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती के पेट में शिशु का घुटा दम, नोटिस जारी

बरेली, अमृत विचार। सुरक्षित प्रसव को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, मगर जिम्मेदारों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की जान खतरे में पड़ रही है। एक गर्भवती को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से समय पर प्रसव नहीं हो सका। गर्भवती की पेट में शिशु की दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे ने मृत अवस्था में जन्म लिया। शिकायत पर सीएमएस ने अस्पताल के डॉक्टर समेत 18 कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी जवाब मांगा है। इसके साथ ही जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इससे स्टाफ में खलबली मची हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड में अलाव के लिए तहसीलों को 50 हजार भेजने की तैयारी

शहर के पीर बहोड़ा निवासी आसिफ की पत्नी शवाना को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 16 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे उन्हें जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह से ही वह दर्द से कराह रही थीं। आरोप है कि समय से डॉक्टर ने मरीज को देखा तक नहीं। नतीजा यह हुआ कि दोपहर 2:20 मिनट पर जब शवाना का प्रसव कराया गया तो मृत बच्चे ने जन्म लिया।

8 घंटे दर्द से कराहती रही मरीज, नहीं पसीजा दिल
मरीजों का समय पर इलाज देने का दावा करने वाले अस्पताल प्रबंधन का दिल उस समय भी नहीं पसीजा जब मरीज सुबह से लेकर
8 घंटे तक लेबर रूम में दर्द से कराहती रही। आरोप है कि मरीज के तीमारदारों ने कई बार ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से मरीज का हाल जानने को कहा मगर मरीज की सुध नहीं ली गई। 18 नवंबर को पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत सीएमएस कार्यालय पहुंची तो अफसरों में खलबली मच गई। शिकायत जब सीएमएस ने घोर लापरवाही की बात करते हुए तुरंत तीन सदस्यीय टीम को जांच करने के आदेश दिए। वहीं जब मरीज भर्ती हुई, उस दौरान ही शिफ्ट में कौन-कौन डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्ड आया और स्वीपर मौजूद थीं, उन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मामला मेरे संज्ञान में है। मरीजों का इलाज प्राथमिकता है। कुल 18 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जांच कराने को कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- डा. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा, व्यवस्थाओं को लेकर हुई  बैठक

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन 
Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में 6 मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की मिली अनुमति
IPL 2024 : शाहरुख खान ने कहा- केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण, फैशनपरस्त हैं आंद्रे रसेल
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज, युवक ने लगाया मां के किडनैपिंग का आरोप
Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को मिली 7 वर्ष की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...