उन्नाव: किसानों के लिये राहत की खबर, जिले में खाद की किल्लत होगी दूर

उन्नाव: किसानों के लिये राहत की खबर, जिले में खाद की किल्लत होगी दूर

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में डीएपी की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले को आज 3700 मीट्रिक टन इफ्को डीएपी मिल गई है। निजी कंपनियों को भी 900 मीट्रिक टन खाद मिली है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि जिले को इफ्को के साथ आईपीएल ब्रांड की 700 एमटी कानपुर और एनएफएल ब्रांड की 200 एमटी डीएपी हरदोई से मिली है।

खाद मिलने के बाद से किसानों को फसल बुआई में दिक्कत नहीं आएगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रवी की फसल में आलू, सरसो व गेहूं की एक साथ बुआई होने से जिले में डीएपी की किल्लत बढ़ गई थी। ससमय खाद न मिलने से किसानों के सामने फसल की बुआई का संकट खड़ा हो गया था।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: अधिवक्ता ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम