रायबरेली: अधिवक्ता ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

रायबरेली: अधिवक्ता ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

अमृत विचार, रायबरेली। लंबे समय से अवसाद में चल रहे एक अधिवक्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला शहर के सुभाष नगर का है ।

यहां रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह अधिवक्ता थे। वह काफी समय से मानसिक बीमार थे।परिजनों का कहना है कि वह अवसाद ग्रस्त होने के कारण अक्सर गुमसुम रहा करते थे। उनका काफी समय से मानसिक इलाज भी चल रहा था। बुधवार की शाम को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह जब परिजन उनके कमरे में गए तो उनका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ उनके घर में एकत्र हो गई ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है  कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि मानसिक बीमार अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-इटावा: आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, पिता की मौत पुत्र घायल