मुरादाबाद : अपना दल ने महापौर और दो नगर पंचायत से घोषित किए प्रत्याशी
मुरादाबाद। गुरुवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में अपना दल एस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित विजय शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी ने मुरादाबाद नगर निगम चुनाव में डॉली राज पथिक को महापौर, शाहिद बाबू को नगर पंचायत अगवानपुर और नगर पंचायत भोजपुर से सज्जाद शाह को चेयरमैन का प्रत्याशी घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में जिले की सभी नगर पंचायत और शहर के सभी 70 वार्डों पर प्रत्याशी उतारेगी। सभी कार्यकर्ता अभी से निकाय चुनाव की तैयारी कर लें, जिससे सभी प्रत्याशी जीत कर आए। बैठक का संचालन अमरीश यादव ने किया। इस मौके पर विक्की सैनी, सुमित वाल्मीकि, हरीश भारती, फरजंद अली और अशरफ अली सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गैंगस्टर एक्ट में दोषी को आठ साल की कैद, अदालत ने जुर्माना भी लगाया
Comment List