सीतापुर: कोटेदार की हथौड़े से वार कर निर्माम हत्या, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महमूदाबाद, सीतापुर। जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलौली गांव में वर्तमान कोटेदार व पूर्व प्रधान प्रतिनिध की हथौड़े से वार करके घर के बाहर कमरे में सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कप्तान , एडिशनल एसपी, सीओ, समेत कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। 

Image Amrit Vichar(7)

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिध व वर्तमान कोटेदार लल्ला सिंह (55) पुत्र पहलवान सिंह बीती शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहरी हिस्से में बने कमरे में नौकर कल्लू पुत्र रामचंद्र के साथ लेटे थे। बताया जाता है कि शनिवार के पहले पहर करीब चार बजे अज्ञात हत्यारे ने हथौड़े से सर पर वार करके लल्ला सिंह की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना की सूचना परिजनों द्वारा 112 डायल कर सुबह करीब साढ़े सात बजे दी गई।

सूचना मिलते ही सीओ रवि शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर ला एंड ऑर्डर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मौके से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त एक नया हथौड़ा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम भी मुख्यालय से घटना स्थल पर पहुंची और आसपास से नमूने इकट्ठा किए। वहीं घटना स्थल पर मामले की पड़ताल करने कप्तान सुशील चन्द्रभान धुले और एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू की जांच कर रही है। 

परिवार में मचा कोहराम
मृतक लल्ला सिंह के परिवार में पत्नी नीलम सिंह, पिता पहलवान सिंह, विधवा पुत्री दीपांशी रहते हैं। वहीं पुत्री दीपांशी अपने ससुराल में रहती है। लल्ला सिंह का 13 वर्षीय इकलौता बेटा शनि सिंह महमूदाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों से संवेदना व्यक्त करने भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा के सरकारी अस्पताल में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहा कुत्ता! वीडियो वायरल

संबंधित समाचार