एसडीएम के न पहुंचने पर भड़के दिव्यांग, संभल मार्ग पर लगाया जाम
संभल, अमृत विचार। विकलांग दिवस के अवसर पर ब्लाक सभागार पहुंचे दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए एसडीएम से समय मांगा था। इस समय पर एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। इसके विरोध में दिव्यांगों ने नारेबाजी करते हुए संभल-मुरादाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ ही मिनटों में मुरादाबाद मार्ग पर एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दिव्यांगों को समझाया बुझाया। इसके बाद एसडीएम के आने की सूचना पर दिव्यांगों ने जाम खोल दिया। मौके पर पहुंच एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस पर जिलेभर के दिव्यांग महिला, पुरुष, बच्चे और वृद्ध दिव्यांग पेंशन की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर विकास खंड सभागार में एकत्र हुए। यहां मोहम्मद कासिम के नेतृत्व में एसडीएम को सरकार से की मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। जिस पर कासिम ने एसडीएम से फोन पर बात कर दो बजे का समय मांगा था।
लेकिन इस समय एसडीएम ज्ञापन लेने ब्लाक सभागार में नहीं पहुंचे। कासिम ने फोन कॉल के माध्यम से जानकारी करने की कोशिश की तो एसडीएम ने कॉल रिसीव नहीं की। जिस पर सभी दिव्यांग ब्लाक के सामने संभल-मुरादाबाद मार्ग पर बैठ गए। जाम से दोनों तरफ का यातायात बाधित हो गया।
सात मिनट तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने दिव्यांगों को समझाया और एसडीएम के आने के आश्वासन पर जमा खोल दिया गया। एसडीएम विनय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे, जिन्हें दिव्यांगों ने अपनी मांगे को ज्ञापन सौंपा।
कोर्ट में बैठे होने के कारण फोन कॉल रिसीव नहीं की जा सकी थी। बाद में जाकर दिव्यांगों द्वारा दिया उनकी मांगों का ज्ञापन ले लिया गया है। उनकी मांगों का ज्ञापन सरकार को भेजा जाएगा। -विनय कुमार मिश्रा, एसडीएम
ये भी पढ़ें:- रामपुर में चुनाव प्रचार थमा, जिले की सीमाएं सील
