बरेली: उपासना एक्सप्रेस में मिले मां-बाप से बिछड़े बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। आरपीएफ ने ट्रेन में मां-बाप से बिछड़े तीन बच्चों को उपासना एक्सप्रेस से बरामद किया। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि बच्चे अपने मां वापस से शाहजहांपुर में बिछड़ गए हैं। बेगूसराय का रहने वाला दंपति बच्चों के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। पति पत्नी शाहजहांपुर स्टेशन पर उतर गए लेकिन बच्चे ट्रेन में ही रह गए।

आरपीएफ को कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त हुआ तो रेलवे चाइल्ड लाइन के साथ मिलकर तीनों बच्चों को ट्रेन से सकुशल रेस्क्यू किया गया। परिवार वाले देर रात बरेली पहुंचे थे। एसआई नवल किशोर ने बताया कि बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के जरिए उनके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: गीता जयंती पर शांतिकुंज स्कूल में बच्चों ने महाभारत के पात्रों की दी प्रस्तुति

संबंधित समाचार