उन्नाव: सहायक लेखाकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, बना चर्चा का विषय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव। जनपद के मियागंज ब्लॉक में तैनात सहायक लेखाकार संतोष कुमार का रुपये गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने बाद से कर्मचारी में हड़ंकप मचा गया। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीडीओ मियागंज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

मियागंज ब्लाक में तैनात सहायक लेखाकार संतोष कुमार का शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें संतोष को एक लिफाफे से रुपये निकाल उस गिनते हुए देखा गया। पूरे दिन ब्लॉक में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। खंड विकास अधिकारी विनोदमणि त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। 

जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि उक्त लेखाकार के खिलाफ कार्यवाई वाकई में धरातल पर होती है या सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निमंत्रण से लौट रहे युवक पर हमला, पुलिस से लगाई रक्षा की गुहार

संबंधित समाचार