बहराइच: नेपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता 10 दिसम्बर को, कई देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रुपईडीहा (बहराइच)। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के शहर नेपालगंज में 10 दिसम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इसको को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रतिभागियों के प्रतिभागिता को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मैराथन प्रतियोगिता में भारत और चीन समेत विभिन्न देशों के प्रतियोगी शामिल होंगे।

मैराथन खेल आयोजन समिति के टीएस ठकुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की मान्यता एआईएमएस द्वारा दी गई है। एआईएमस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो मैराथन दौड़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करती है। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में फुल मैराथन, हॉफ मैराथन व बच्चों की दौड़ के साथ ही वयस्कों की पदचालन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 

मैराथन से एक दिन पूर्व नेपालगंज उप महानगर पालिका परिसर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। देर शाम कवि सम्मेलन व मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भारत, चीन सहित अन्य देशों के मैराथन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सके इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मैराथन से जुड़े विषय पर नुक्कड़ सभाएं भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: परिवहन विभाग ने मृतक आश्रित को दी आर्थिक मदद, एक नवंबर को रोडवेज बस हादसे में हुई थी मौत

संबंधित समाचार