यूपी शीतकालीन सत्र : पहले दिन योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी विधानसभा में पांच दिसम्बर शुरू होने जा रही शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की। बैठक राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांगों का रखा। इस बैठक में नेता सदन व नेता प्रतिपक्ष दोनों मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पांच दिसम्बर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरम्भ शुरू होने जा रहा है। इस दौरान योगी सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विपक्षी दल सपा की ओर से मनोज पांडे, बसपा से उमाशंकर सिंह, कांग्रेस से आराधना मिश्रा, जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह, सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी मौजूद रहे।

हालांकि बैठक सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर होने के कारण नहीं पहुंच सके। इस दौरान सपा दल के डॉ.मनोज पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपनी मांग रखते हुए कहा कि पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को सत्र पहले दिन श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा में कोई कार्य न किए जाए  हालांकि, एक दिन के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : अब अपराधियों के सहयोगी माने जाएंगे पेशेवर जमानतदार

संबंधित समाचार