संभल: कीटनाशक मिला पानी पीने से बेहोश हुआ था काला हिरन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

उपचार कर रहे पशु चिकित्सक ने हालत बताई नाजुक

संभल, अमृत विचार। एक दिन पहले बिचपुरी गांव के जंगल में बेहोश काला हिरन मिला था। सोमवार को मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरन को पंवासा स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार कर रहे पशु चिकित्सक ने कीटनाशक मिला पानी पीने से हिरन को बेहोश होना बताया है। 

रविवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी में गांव निवासी हरज्ञान के आलू के खेत में बेहोश काला हिरन पड़ा मिला था। इसकी सूचना किसान ने वन विभाग की टीम को देने की कोशिश की थी लेकिन वन विभाग की टीम का फोन नंबर बंद मिला था। इसके बाद किसान ने हिरन को बचाने के लिए निजी पशु चिकित्सा से उपचार कराया।

सोमवार को वन विभाग अधिकारी थैलाराम लखचौरा, मलखान सिंह और पशु चिकित्सक डॉ. रामगोपाल मौके पर पहुंचे और अस्पताल लाकर हिरन का उपचार किया। पशु चिकित्सक ने बताया कि प्यास लगने पर हिरन ने किसी खेत में कीटनाशक के स्प्रे करने के बाद पानी पी लिया होगा। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है लेकिन हालत नाजुक है।

ये भी पढ़ें:- संभल: फसल की रखवाली करने जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार