डिज्नी+ Hotstar पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनीं 'ब्रह्मास्त्र'
ब्रह्मास्त्र के लिए पूरी टीम ने जो कोशिश की है वह खूब रंग लाई। मैं सभी दर्शकों, हमारे प्रशंसकों और समर्थकों को धन्यवाद देता हूं। रणबीर कपूर ने कहा कि वह ब्रह्मास्त्र को और अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी है। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' इस साल रिलीज हुयी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।।
ये भी पढ़ें:-एनटीआर और विजय सेतुपति के साथ काम करना चाहती है जाह्नवी कपूर
ब्रह्मास्त्र एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म को बाद में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी। अयान मुखर्जी ने कहा कि मैं डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ब्रह्मास्त्र के डिजिटल प्रीमियर की प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हूं।
ब्रह्मास्त्र के लिए पूरी टीम ने जो कोशिश की है वह खूब रंग लाई। मैं सभी दर्शकों, हमारे प्रशंसकों और समर्थकों को धन्यवाद देता हूं। रणबीर कपूर ने कहा कि वह ब्रह्मास्त्र को और अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह उन सभी के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट थी, और अयान मुखर्जी के लिए भी, जिन्होंने इस पर एक दशक तक काम किया।
ये भी पढ़ें:-शादी को लेकर Kartik Aaryan ने बताया प्लान, कहा मां चाहती हैं कि..
