मेरठ: शादी समारोह में लहरा रहे थे बंदूक, अब लाइसेंस होगा निरस्त!
मेरठ, अमृत विचार। मेडिकल थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हाथ में बंदूक लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस को जानकारी मिली तो एसएसपी ने जांच कर लाइसेंस के निरस्तीकरण करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- मेरठ: 10 साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, शव को नोंच रहे थे कुत्ते
मेडिकल पुलिस के अनुसार, सोमवार रात मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित धोबी घाट के पास एक कर्मचारी की बेटी की शादी थी। बारातियों ने चढ़त में डांस करते हुए हाथ में बंदूक लेकर लहराई। इस दौरान गोलियां चलाने की बात भी सामने आ रही है। मगंलवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हाथ में बंदूक लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस को जानकारी मिली तो एसएसपी ने जांच कर लाइसेंस के निरस्तीकरण करने के आदेश दिए हैं। @meerutpolice pic.twitter.com/kcKnzYymKX
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 6, 2022
हालांकि, गोली चलाने का वीडियो पुलिस को नहीं मिला। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस को लेकर प्रदर्शन करना गलत है। शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। साथ ही शस्त्र लहराने वाले युवकों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ: जिला जेल में लगेंगे दो स्कैनिंग मशीन और 34 कैमरे, शासन को भेजा प्रस्ताव
