मेरठ: दिल्ली से लापता मानव की निकली सिर कटी लाश, पुलिस हिरासत में आरोपी
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना रोड स्थित नगली ईसा गांव में गन्ने के खेत में एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने के मामले में चंद घंटों बाद ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में लिया है। मगंलवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में कुत्तों को एक शव को नोचते देखा था, जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे का धड़ से सिर व एक हाथ नहीं था। शव बुरी हालत में था।
ये भी पढे़ं- मेरठ: 10 साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, शव को नोंच रहे थे कुत्ते
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को दिल्ली के प्रीत विहार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मानव लापता था। मानव के पिता हीरा लाल ने प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दीपक नाम के युवक को हिरासत में लिया। दीपक ने हत्या की बात कबूल की। दिल्ली पुलिस मगंलवार को मेरठ पहुंची और आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया। दिल्ली पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 6, 2022
अब निशानदेही पर बरामदगी का दावा
मगंलवार को शव मिलने पर एसपी देहात ने शव की शिनाख्त न होने की बात कही थीं, लेकिन चंद घंटों बाद ही प्रेस नोट व बयान जारी करते हुए शव मानव का होने का दावा किया। साथ ही जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस दीपक को साथ लेकर आई थी और निशानदेही पर शव बरामद किया। पिता हीरा लाल के अनुसार, मानव की उम्र चार साल बताई गई है। जबकि, सुबह शव मिलने के दौरान उम्र आठ से दस वर्ष के बच्चे का बताया जा रहा था।
ये भी पढे़ं- मेरठ: शादी समारोह में लहरा रहे थे बंदूक, अब लाइसेंस होगा निरस्त!
