बहराइच : बिछिया रेलवे स्टेशन पर वन विभाग का छापा, भारी मात्रा में लकड़ी बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ट्रेन की बोगियों के टॉयलेट में वन विभाग की लकड़ियां छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर 

अमृत विचार, बिछिया/बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से लकड़ी तस्कर आए दिन लकड़ियों की तस्करी करते हैं। इसकी सूचना पाकर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने जंगल के बीच से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर बिछिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की।

वन विभाग के छापे में ट्रेन के टॉयलेट में छुपा कर रखी गई भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद हुई। बरामद लकड़ियों को सीज कर दिया गया है। वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए उनको चिन्हित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।  

संरक्षित वन क्षेत्र में वन एवं वन्यजीव अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को कतर्नियाघाट वन क्षेत्राअधिकारी विजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम ने एसटीपीएफ की टीम के साथ बिछिया रेलवे स्टेशन पर मैलानी जंक्शन से आने और जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों की चेकिंग की। इस दौरान महिला वाचर भी मौजूद रही।

टीम ने छापा के दौरान ट्रेन के शौचालयों से भारी मात्रा में जलौनी और कीमती लकड़ियां बरामद की। वन विभाग की टीम को देखकर मौके से लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहे। ज्ञात हो कि जलौनी ले जाने की आड़ में लकड़ी तस्कर कतर्निया घाट, निशान गाड़ा, मुर्तिहा के जंगलों से बेशकीमती साखू, सागौन के बोटे काटकर ट्रेन के माध्ययम से नानपारा व बहराइच ले जाते है जहां पर इनको अच्छी खासी कीमत मिलती है। टीम के साथ वन दरोगा पवन शुक्ला, वाचर संजय गौंड़ व एसटीपीएफ के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : डीएम के निरीक्षण में स्कूल ड्रेस में नहीं मिले बच्चे

संबंधित समाचार