पीलीभीत: शोहदे की प्रताड़ना से तंग महिला ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। बिलसंडा क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने शोहदे की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी। उसका शव कमरे दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पति से मिली तहरीर पर शोहदे के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रिश्तेदार के घर आते वक्त सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घटना बिलसंडा क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली एक महिला का शव अपने ही मकान में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मंगलवार सुबह फंदे से लटका मिला। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पति ने बताया कि गांव का ही रहने वाला वसीम उसकी पत्नी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसकी वजह से पत्नी का घर से निकलना ही दूभर हो गया। कई बार तो शोहदा घर में घुसकर छेड़छाड़ कर चुका है।
पिछले कई दिनों से कॉल करके परेशान करने लगा। जब विरोध किया तो अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। इसी को लेकर पत्नी काफी तनाव में रहने लगी थी। इसी को खुदकुशी की वजह बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसके बाद परिवार वालों के साथ ही आसपास के लोगों से भी संपर्क कर जानकारी हासिल की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के ही एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी पहलुओं पर छानबीन करा रहे हैं। - अचल कुमार, एसओ बिलसंडा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत नगर पालिका समेत आठ सीटें सामान्य...दो अन्य में आरक्षित
