बहराइच : गांव के पात्र लोगों को नहीं मिल रहा आवास का लाभ, प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मोतीपुर, बहराइच। परवानी गौडी गांव के ग्राम प्रधान गांव के पात्र लोगों का नाम सूची में शामिल करवाते हैं। जबकि दबंग नाम सूची से कटवा दे रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्वयं कह रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान के काम में कुछ दबंग अडंगा लगा रहे हैं। इससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिले के मिहीपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परवानी गौडी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत हैं। जबकि पत्नी ग्राम प्रधान हैं। प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत के मजरा ऐंचुआ में आवास दिया गया है, लेकिन ऐंचुआ गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा निजी विवादो द्वारा आवास हो कटवाया जाता है।

प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि जिनको आवास दिया गया था, वह सभी पात्र थे। फिर भी ब्लॉक के अधिकारियों से मिलकर आवास कटवा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा कुछ भ्रष्ट अधिकारी और गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा गांव के विकास में बाधा बनने का कारण बना रहे हैं। क्या इसका सुधार नहीं हो सकता कि हम सभी ग्रामीणों को आवास एवं शौचालय  मिल सके।

ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सुलझाने एवं गांव के विकास में बाधा बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सभी ने बुधवार को गांव में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर जो वास्तव में पात्र हैं उन्हें आवास एवं शौचालय दिलाएं।

ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही विकासखण्ड मिहींपुरवा का घेराव किया जाएगा और धरना देने की चेतावनी दी। इस मामले में खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवास जो पात्र हैं, उन्हें मिल रहा है। नाम सूची से अपात्रों के ही काटे जाते हैं। किसी का दबाव नहीं है।

आज भी फूस के मकान में रहते हैं ग्रामीण

विकास खंड के ग्राम पंचायत परवानी गौडी के मजरा एंचुआ गांव के कई ग्रामीण आज भी फूस की झोपड़ी में निवास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें आवास नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में विकास कार्य पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : देश की सेना के प्रति सम्मान है सशस्त्र झंडा दिवस