बरेली: विधायक के रिश्तेदार के बैंक्वेट हॉल में पकड़ा सेक्स रैकेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। एक विधायक के रिश्तेदार के बैंक्वेट हॉल में पश्चिम बंगाल और दिल्ली से लड़कियां लाकर लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसे एक महिला चला रही थी। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और वहां से नौ लड़कियों के …

बरेली,अमृत विचार। एक विधायक के रिश्तेदार के बैंक्वेट हॉल में पश्चिम बंगाल और दिल्ली से लड़कियां लाकर लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसे एक महिला चला रही थी। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और वहां से नौ लड़कियों के साथ चार लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया। सूचना लगते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

बारादरी क्षेत्र के डोहरा मोड़ के पास वेदा अवेन्यू बैंक्वेट हॉल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार को एएसपी अशोक वर्मा के नेतृत्व में बारादरी पुलिस ने वहां दबिश दी। पुलिस को मौके से नौ लड़कियां और चार लड़के मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि जो लड़कियां वैश्यावृति कर रही थीं। उन्हें पश्चिम बंगाल और दिल्ली से लाया गया था।

इन लड़कियों को बुकिंग कर रात भर के लिए मोटी रकम लेकर बाहर भेजा जाता था। इसके साथ ही कुछ लोग वहां पर जाकर भी गलत काम किया करते थे। लंबी पूछताछ के बाद सभी 13 लोगों को बारादरी पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। रात में सभी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमरे भी होते है बुक होती है पार्टियां

वेदा अवेन्यू बैंक्वेट हॉल में शादी पार्टी समेत छोटे मोटे कार्यक्रम भी होते रहते हैं। इसके साथ ही वहां पर कमरे भी किराये पर दिए जाते हैं। वहीं बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य भी अभी चल रहा है। पुलिस ने रेड मारने के बाद निर्माण कार्य बंद करवा दिया।

ताले तोड़कर लड़कियां निकाली गईं बाहर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक्वेट हॉल को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद जब जगह तलाशी ली गई तो पुलिस को लड़कियां कहीं नहीं मिली। जब बंद कमरों के ताले तोड़े गए तो उनमें से नौ कमरों में से नौ लड़कियां बाहर निकलीं। इससे पहले पुलिस लगातार लड़कियों से दरवाजा खोलने के लिए कहती रही लेकिन वह नहीं मानीं और चुप चाप अंदर रहीं।

बाहर भी जाती थी लड़कियां

लड़कियों को बाहर भेजने के बदले ग्राहक से चार से पांच हजार रुपये रात का लिया जाता था। इसके बाद लड़कियों को वहां से भेजा जाता था। इसके अलावा ग्राहक सेटिंग करके बैंक्वेट हॉल में भी आया करते थे। लंबे समय से यह खेल चल रहा था।

इंस्पेक्टर-दरोगा को पता ही नहीं

इंस्पेक्टर बारादरी और चौकी इचार्ज रुहेलखंड समेत बीट सिपाहियों तक को यह पता नहीं था कि उनके क्षेत्र में सेक्स रैकेट चल रहा है। लेकिन आस-पास के लोगों का कहना है कि पुलिस यह रैकेट पैसा लेकर चला रही थी। पुलिस को वहां जाते हुए कभी देखा नहीं गया।

बच्चे को गोद में लेकर गई सरगना

जो महिला इसको चला रही थी। उसके बच्चे भी उसके साथ रहते हैं। मंगलवार को पकड़े जाने के बाद महिला मुंह छुपाते हुए अपने बच्चे को सीने से लगाते हुए पुलिस की गाड़ी में चढ़ी और फिर थाने चली गई।

कड़ी पूछताछ के बाद भी बदलती रही नाम-पता

पुलिस ने जब पकड़ी गई लड़कियों से उनका नाम पता पूछा तो वह अपना नाम बदल बदल कर बताने लगीं। उन्होंने अपना पता भी गलत बताया। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों से ही एक दूसरे के बारे में नाम पता पूछा तो सच्चाई सामने आई। हालांकि पुलिस को अभी भी शक है कि कुछ लड़कियों के नाम पते गलत हो सकते हैं।

“पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद बैक्केंट हॉल में दबिश दी गई। पुलिस को वहां पर नौ लड़कियां और चार लड़के मिले हैं। उनसे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।” -अभिषेक वर्मा, एएसपी

संबंधित समाचार