काशीपुर: भूमिहीन 32 लाभार्थियों को शीघ्र मिलेगा अपना आशियाना

काशीपुर: भूमिहीन 32 लाभार्थियों को शीघ्र मिलेगा अपना आशियाना

अरुण कुमार, काशीपुर। सरकार की ओर से ब्लॉक के भूमिहीन लाभार्थियों को भी शीघ्र पक्का आशियाना मुहैया होगा। चिह्नित न्हिंत 22 लाभार्थियों को पट्टे उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष दस लाभार्थियों के लिए भी भूमि की तलाश युद्ध स्तर पर चल रही है। भूमि मिलने पर उन्हें भी आवास मिल सकेगा।

दरअसल, वर्ष 2020-21 और 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सैकड़ों ग्रामीणों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। दोनों वर्षों में सत्यापन कार्य होने के बाद 290 आवास आवंटित गए हैं। इनमें से 180 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष आवासों में निर्माण कार्य प्रगति पर है।

साथ ही उक्त योजना में जिनके पास स्वयं की भूमि थी, उन्हें तो सरकारी धनराशि का लाभ मिल गया, लेकिन ब्लॉक के 32 ऐसे लाभार्थी चिह्नित किए गए, जिनके पास अपनी भूमि नहीं थी। जिसके चलते उन्हें अब तक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका। इससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

प्रशासन ने उक्त लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए ब्लॉक में भूमि तलाश की, लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी। एक दिसंबर को प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर हुसैनपुर गदरपुर में अभी तक 22 लाभार्थियों को पट्टे आवंटित कर दिए हैं। 43 वर्ग मीटर के इस प्लाट में आवास बनाने के लिए सरकार की ओर से 1.30 लाख रुपये की धनराशि (60-40-30) हजार तीन किस्तों में मुहैया होगी। धनराशि खाते में आने के बाद आवास बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। प्रशासन शेष 10 लाभार्थियों के लिए भी भूमि तलाश करने में जुटा है। बता दें कि वर्ष 2022-23 में भी 184 आवास की पुन: स्वीकृत मिल चुकी है। धनराशि मिलने पर जिनका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो सकेगा।

 

वर्ष 2020-21 व 2021-22 में भूमिहीन 32 में से 22 लाभार्थियों को हुसैनपुर गदरपुर में पट्टा दिया जा चुका है। शेष 10 लाभार्थियों के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। दोनों वर्षों में 290 आवास आवंटित गए हैं। इनमें से 180 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष में निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2022-23 में भी 184 आवास की पुन: स्वीकृत मिल गई है।
- सीआर आर्य, खंड विकास अधिकारी, काशीपुर