अयोध्या : समूह सखियां बोलीं - सहेंगे नहीं, कहेंगे
अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। जेंडर अभियान के अंर्तगत रुदौली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मवई एवं रुदौली की समूह सखियों की रैली का आयोजन किया गया। सहेंगे नहीं, कहेंगे के नारे के साथ बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के स्वावलंबन के लिए निरंतर काम कर रही हैं, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने बच्चों की बेहतर परिवरिश कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन की प्रबंधक सरिता वर्मा ने किया। इस अवसर पर रुदौली एसडीएम स्वप्निल यादव, खंड विकास अधिकारी रुदौली अखिलेश कुमार गुप्त, एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, बीएमएम प्रज्ञा मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, अंकुर सिंह व डीआरपी सबीना खातून मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाई फटकार
