अयोध्या: डिम्पल यादव की शानदार जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। मैनपुरी लोकसभा सीट से भारी मतों से डिम्पल यादव की शानदार जीत पर गुरुवार को यहां सपाई झूम उठे। गुलाबबाड़ी कार्यालय पर जुटे सपाईयों ने जमकर जश्न मनाया और मिष्ठान वितरित किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने दिखा दिया कि नेता जी स्व. मुलायम सिंह यादव को वो कितना प्यार करती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तमाम कोशिशों को नाकाम करते हुए जनता जनार्दन ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि डिम्पल यादव की जीत नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। 

महासचिव हामिद जाफर मीसम, मो. हलीम पप्पू, राम अचल यादव, मनोज जायसवाल ,सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, हाजी असद, संजय सिंह, बाबूराम गौड़ समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के नेता एहसान मो. अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के नेतृत्व में जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जीत भविष्य की ओर स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि रामपुर में प्रशासनिक मशीनरी का दुरूपयोग किया गया। इस मौके पर शुऐब खां, सभासद मो इद्रीस, परवेज़ अहमद, सोहन लाल चौरसिया, शरीफ़ असलम, मालिक शरीफ़ुद्दीन रहे।

 ये भी पढ़ें- गोरखपुर: वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा रामगढ़ताल, इस बड़ी प्रतियोगिता का होगा आयोजन       

संबंधित समाचार